
यूट्यूबर प्रेमिका से प्रेमी ने ब्लैकमेलिंग कर वसूले रुपए,केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- निचलौल थाना क्षेत्र की एक यूट्यूबर युवती को अपने मोहल्ले के लड़के से प्यार हो गया।प्यार परवान चढ़ने लगा और धीरे धीरे नजदीकियां बढ़ने लगीं।नया मोड़ तब आ गया जब यूट्यूबर युवती का प्रेमी ब्लैकमेकर में बदल गया। दरअसल यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया से हो रही कमाई लड़की कि कमाई देख प्रेमी ने पहले उससे रुपए लिए और जब वापस करने की बात आई तो अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने लगा। प्रेमिका के काफी मान मनव्वल के बाद भी वह नहीं माना। अंततः प्रेमिका ने थक हार कर निचलौल थाने में अपने ही प्रेमी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। अब पूरे मामले में निचलौल थाने की पुलिस जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj News : अवैध खनन पर कार्रवाई करने पहुंचे नायब तहसीलदार पर माफियाओं का हमला, जेसीबी से कुचलने की कोशिश